Sihor : मध्य प्रदेश के कुबरेश्वर धाम(सीहोर जिला) में कल मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होने की खबर है. दरअसल प्रसिद्ध शिवपुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा बुधवार को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकालने वाले थे.
कल मंगलवार को कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां जुट गयी. कहा जा रहा है कि आयोजक भीड़ का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाये. अप्रत्याशित भीड़ के कारण वहां भगदड़ मच गयी. लोग बदहवासी में इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ के कारण दो महिलाओं की दबकर मौत हो गयी. कई लोगों के घायल होने की सूचना है.घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर शोक जताया है. पुलिस के अनुसार, रुद्राक्ष वितरण के समय ये घटना घटी. जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार कुबेरेश्वर धाम के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गयी थी कि घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लाने में काफी समय लगा.
अहम बात यह हो कि भारी भीड़ और अव्यवस्था को लेकर पंडित मिश्रा समय-समय पर विवादों में फंसते रहे हैं. मेरठ में 2024 में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी थी. इसा साल 2025 में औप एक हादसा हुआ था. जशपुर, छत्तीसगढ़ में कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटने से 35 लोग घायल हो गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment