Search

यूपी में स्टार प्रचारकों पर हमले, चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया, कहा, राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराये

Lucknow : चुनाव आयोग यूपी में स्टार प्रचारकों पर हो रहे हमलों से चिंतित है. जान लें कि विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. हाल ही में मेरठ में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियां चली थी.  इसके बाद कल शनिवार को भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर भी हमला हुआ. अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस पर संज्ञान लिया है. साथ ही कहा कि राज्य सरकारें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायें. इसे भी पढें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।6 FEB।गढ़वा में SC के निर्देश का उल्लंघन।।अफ्रीका में फंसे श्रमिक लौटे।।बबीता फोगाट के काफिले पर हमला।। Statue Of Equality राष्ट्र को समर्पित।।समेत कई खबरें और वीडियो

नोडल अफसरों की नियुक्ति की जाये

असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद पश्चिमी यूपी में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान नेताओं की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए चिंता जताई है. खबर है कि आयोग ने स्टार प्रचारकों की सुरक्षा पर निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि इसे लेकर नोडल अफसरों की नियुक्ति की जानी चाहिए. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजामों की निगरानी करें.

भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट  पर मेरठ में हमला

शनिवार को भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट मेरठ में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा कैंडिडेट मनिंदर पाल के समर्थन में प्रचार करने के दौरान वोट मांग रही थीं. तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गए. और उनके काफिले पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इससे पहले 3 फरवरी को मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था. ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई. हमले के बाद ओवैसी ने कहा था कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई.  इस मामले में ओवैसी ने कहा था कि हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp