Search

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो पर रेप का आरोप, मॉडल ने एक बार फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Washington: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मुश्किल में पड़ सकते हैं. उनपर एक मॉडल ने रेप करने का आरोप लगाया है. 13 साल पुराने रेप केस में फंस सकते हैं. मॉडल कैथरीन मेयोर्गा नाम की मॉडल ने एक बार फिर से अमेरिकी अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अदालत में एक याचिका दायर की है. मॉडल ने दावा किया है साल 2009 में लास वेगास के एक होटल में रोनाल्डो ने उनका रेप किया था. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87/">धनबाद:

जन संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना, दमनकारी कानूनों को रद्द करने की मांग

कोर्ट पहले रोनाल्डो को कर चुका है बरी

मॉडल ने काफी वक्त पहले रोनाल्डो पर रेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद यह मामला काफी समय तक अदालत में चला. अमेरिका की एक अदालत ने हाल ही में रोनाल्डो को इस मामले में बरी किया था. लेकिन मॉडल ने एक बार फिर से याचिका दायर की है. मॉडल ने रेप का आरोप लगाते हुए रोनाल्डो से 375000 डॉलर की हर्जाने के तौर पर मांग की थी. इसे भी पढ़ें-पांच">https://lagatar.in/heavy-rains-wreak-havoc-in-five-states-many-areas-of-madhya-pradesh-up-uttarakhand-himachal-submerged/">पांच

राज्यों में भारी वर्षा का कहर, मध्यप्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल के कई इलाके जलमग्न
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rrrr-3-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

23 अगस्त को फोन के जरिये होगी सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो के केस में अमेरिकी अदालत के एक जज ने फैसला सुनाते हुए ऑर्डर में कहा था कि कैथरीन के वकील ने नियमों के तहत यह केस नहीं लड़ा है. शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी सही नहीं है. इसी वजह से अदालत ने इस केस को आगे नहीं बढ़ाया. अदालत ने 2019 में कहा था कि रोनाल्डो पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता, क्यों इसमें सिर्फ शक ही आधार है. द सन के अनुसार, मॉडल कैथरीन मेयोर्गा ने इस बार फिर से याचिका दायर की है. इशमें उन्होंने यूएस कोर्ट ऑफ अपील में बर्खास्तगी की धारा के तहत याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को फोन के जरिए होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp