किस शोज को मिला दर्शकों का प्यार
बता दें कि किसी सीरियल की टीआरपी यह बताने के लिए काफी है कि दर्शकों ने किस शो को सबसे ज्यादा प्यार दिया. टीआरपी में कौन सा सीरियल टॉप पर है. आइये जानते हैं किस सीरियल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.https://www.instagram.com/p/CUuFVR8LfNI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का दबदबा
class="aligncenter wp-image-168342 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/maa_4.webp"
alt="" width="595" height="356" />बार्क इंडिया की टीआरपी लिस्ट में इस बार फिर से स्टार प्लस का शो अनुपमा का दबदबा है. जब से यह शो शुरू हुआ है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमां इन दिनों काफी काफी अच्छा दिखा रहा. हाल ही में अनुपमा की जिंदगी में उसके दोस्त अनुज कपाड़िया का एंट्री हुई है. जिसके बाद से शो में नया मोड आ गया है.
कम समय में गुम है किसी के प्यार में ने जीता फैंस का दिल
alt="" width="600" height="400" /> छोटे पर्दे पर बेहद कम वक्त में ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली. बार्क टीआरपी लिस्ट में इस सीरियल को दूसरा स्थान मिला है. इस शो में भी लव स्टोरी का ट्राइंग्ल दिखाया जा रहा है. फैंस काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं कि सई और विराट एक हो जाये. फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि सई अस्पताल में भर्ती है और उसकी कंडीशन काफी नाजुक है.
इमली की टीआरपी लिस्ट में उतार-चढ़ाव
alt="" width="1200" height="810" /> इमली सीरियल की रेटिंग में थोड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि फिर भी ये शो लगभग हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 में शामिल है. इस हफ्ते बार्क टीआरपी लिस्ट में इमली को तीसरा स्थान मिला है. इन दिनों शो में मालिनी का निगेटिव रोल दिखाया जा रहा है. वहीं आदित्य इमली को मनाने की कोशिश कर रहा है.
उड़ारियां ने टीआरपी लिस्ट में बनाई जगह
alt="उड़ारियां ने टीआरपी लिस्ट में बनाई जगह" width="640" height="360" /> 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कलर्स टीवी के शो ने अपनी जगह बनाई है. टीआरपी लिस्ट में सीरियल उड़ारियां को चौथा स्थान मिला है. इस समय इसमें ट्राइंग्ल लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है. पंजाबी की जमी को पेश करता ये शो फैंस को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है. मेकर्स भी शो में हर तरह का तड़का लगा रहे हैं. यही कारण है कि दर्शकों का प्यार इस शो को मिल रहा है.
ये हैं चाहते में दिखा रहा रुद्र और प्रिसा की लव स्टोरी
alt="" width="600" height="400" /> एकता कपूर के टीवी सीरियल ये हैं चाहतें की रेटिंग में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. फैंस को एक बार फिर से रुद्र और प्रिसा की प्रेमकहानी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि शो ने टॉप 5 में जगह बना ली है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment