Search

दिल्ली धमाके से दहले सितारे, रवीना-विजय ने जताया दुख

Lagatrar desk : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार को हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

पुलिस आतंकी साजिश की आशंका सहित हर एंगल से जांच कर रही है. इस हादसे ने आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी गहरा सदमा पहुंचाया है. थलपति विजय, रवीना टंडन, रिद्धिमा कपूर साहनी और विनीत कुमार सिंह समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

रवीना टंडन की चिंता भरी पोस्ट

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोमवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट  के जरिए इस घटना पर दुख जाहिर किया .उन्होंने लिखा - वे फिर से वापस आ गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने एक्स में हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा-दिल्ली विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. बहुत ही भयानक खबर.

 

raveena tandon

थलपति विजय ने जताया शोक

 

साउथ सुपरस्टार और राजनेता थलपति विजय ने भी दिल्ली धमाके पर गहरा दुख जताया.उन्होंने  अपने एक्स पर लिखा-दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट की खबर से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं. कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

 

 

रिद्धिमा कपूर साहनी ने की न्याय की मांग

अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों और घायलों के लिए. लाल किला विस्फोट से बहुत दुखी हूं. ईश्वर दोषियों को ढूंढे और उन्हें कड़ी सजा दे. प्रेयर्स एंड मोर प्रेयर्स.

 

raveena tandon

 

विनीत कुमार सिंह बोले -दिल दहला देने वाला हादसा

छावा फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा-दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले हादसे से हैरान और बहुत दुखी हूं. मृतकों और पीड़ित परिवारों के लिए दुआएं.

 

 

फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल

 

दिल्ली ब्लास्ट की खबर ने पूरे फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया है. सितारों ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए कहा है कि निर्दोषों पर इस तरह के हमले अमानवीय हैं. सभी ने शांति बनाए रखने और घायलों की सलामती की कामना की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp