Lagatardesk : गुनगुना पानी पीने से पाचन तंत्र एक्टिव रहता है. और पेट में कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं में सहायता मिलती है .जिन लोगों को हमेशा कब्ज की शिकायत रहती हैं उनके लिे यह एक प्रभावी तरीका साबित हो सकता है. शरीर जब हाइड्रेट रहता है तो मल नरम बनता है और आसानी से बाहर निकल जाता है
वजन कम करने में मददगार
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह गुनगुना पानी पीने की आदत डालनी चाहिए. गर्म पानी बॉडी के तापमान को ठीक रखता है और आपके मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है. आप चाहें तो रोजाना एक गिलास गुनगुने या गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पी सकते हैं. इसके सेवन से बढ़ते वजन को कम किया जा सकता है.
बॉडी को डिटॉक्स करे
गुनगुना पानी पीने से शरीर के सभी विषैले पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं. गुनगुना पानी इंटस्टाकइन में मौजूद भोजन को जल्दीी ब्रेकडाउन कर पाचनतंत्र को दुरुस्तं भी करता है. अगर आप रोजाना नींबू रस युक्त गुनगुना गर्म पानी पीते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं.
कब्ज से मिलेगी निजात
गर्म पानी पीने से कब्ज की समस्या नहीं होती है. सुबह खाली पेट गुनगुना पानी का सेवन करने आंतों में मौजूद भोजन का ब्रेकडाउन होता है और वह आसानी से मल के रूप में बाहर निकल जाता है.