Medininagar: पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी प्रखंड गोइंदी पंचायत भवन में भावी प्रत्याशी कुशवाहा विनोद सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विनोद सिन्हा ने कहा कि जनता इस बार परिवर्तन के पक्ष में है. पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र को चारागाह बना दिया था. झारखंड की सबसे बदहाल सड़कों में पांकी की सड़कें हैं. चारों तरफ अव्यवस्था का माहौल है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी. पिछले एक महीने में क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को निराकरण करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.
सिन्हा ने क्षेत्र में पिछड़ेपन और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की. कहा कि पूर्व और वर्तमान विधायकों ने क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है और केवल जातिवाद और चुनावी लाभ के लिए धोती-साड़ी की राजनीति की है. समाज के गरीब, किसान और मजदूरों के हितों को नजरअंदाज किया गया है, लेकिन अब यह स्थिति नहीं रहेगी. पंचायत कमेटियों के गठन से स्थानीय स्तर पर लोगों की आवाज सुनी जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा. सिन्हा ने जोर देकर कहा कि अब विकास की नई कहानी लिखी जाएगी. जिसमें हर वर्ग को सम्मान और अधिकार मिलेगा.
विनोद ने कहा कि यह जनसंवाद क्षेत्र में राजनीतिक जागरूकता और बदलाव की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है. वो दिन अब दूर नहीं जब अपना भी समय आएगा, हमारा गांव भी चमकेगा. हर खेत लहराएगा. इस कार्यक्रम ने लोगों के दिलों में एक नई उम्मीद जगाई है कि आने वाला समय पांकी विधानसभा के लिए विकास और प्रगति का होगा. इस बीच पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी और सामाजिक असमानताओं को लेकर समाजसेवी कुशवाहा विनोद सिन्हा ने पंचायत कमेटियों का गठन किया. तरहसी प्रखंड के गोइंदी, ताल, नवगढ़, और उदयपुर टू पंचायतों में हुए संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें महिलाएं, पुरुष और बुद्धिजीवी थे.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू, अमेरिका ने दिया समर्थन
Leave a Reply