Search

प्रदेश भाजपा ने मनाया रघुवर दास का जन्मदिन, पूजा-अर्चना के बाद काटा केक

Ranchi :   झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा ने पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान भोले शंकर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. पुजारी मुन्ना भारद्वाज ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना करायी. मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल ने पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर छोटे बच्चों के साथ केक काटा. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच फल, मिठाई और बिस्कुट वितरित किये. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, फल और बिस्कुट भी बांटे.  साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. ये रहे मौजूद इस कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला मंत्री शुभम जायसवाल, रिंकू साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, उदय चौधरी, अविनाश राय, प्रिंस कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp