Search

रांचीः अंजुमन तरक्की उर्दू का राज्य सम्मेलन 16 फरवरी को

Ranchi: अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की ऑनलाइन बैठक गढ़वा के डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आम सहमति से 16 फरवरी को रांची में प्रथम राज्य सम्मेलन आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. झारखंड के 150 प्रतिनिधि 30 सदस्यीय राज्य कमेटी का निर्वाचन करेंगे. झारखंड में पहली बार अंजुमन तरक्की उर्दू का राज्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 1882 में स्थापित सबसे प्राचीन भाषाई संस्था उर्दू के विकास के लिए बनाई गई थी. आज भी सक्रियता से समस्त भारत में यह संस्था कार्य कर रही है. निर्णय लिया गया कि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. विशिष्ट अतिथियों में राज्य के कई मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. कॉमरेड सुभाशिनी अली को भी आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य सम्मेलन में अंजुमन के महासचिव डॉ अतहर फारूकी, सम्मेलन पुराना विधानसभा के सभागार में किया जायेगा. सफल आयोजन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है. जिसमें हिंदी उर्दू के बड़े साहित्यकारों शामिल हैं. सम्मेलन में उर्दू की समस्याओं से संबंधित प्रस्तावित पारित किये जायेंगे. मौके पर डॉ यासीन अंसारी, एम जेड खान, डॉ रेहाना, शाजिया शबनम, सुलेमान जहांगीर, मो रकीब रहमानी, इंजीनियर एसएमए रिजवी, अफजल अनीस, डॉ इंतेखाब आलम, डॉ अंजार हुसैन, डॉ एमएन सिद्दीकी, डॉ खुदा बख्श अंसारी ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ फरहत जहां ने किया. मौके पर रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग, गिरिडीह, डाल्टनगंज, बोकारो, कोडरमा, गोड्ड, जामताड़ा, लोहरदगा, रामगढ़, देवघर आदि जिलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp