Latehar : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक दुबे, डॉ राजेश गुप्ता व मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव शनिवार को मेदिनीनगर जाने के क्रम में कुछ देर के लिए लोतेहार में रुके. यहां परिषदन में लातेहार जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रदेश नेताओं ने कहा कि देश की जनता अब राहुल गांधी व कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है.
केंद्र की मोदी सरकार देश को धर्म व संप्रदाय के नाम पर बांट रही है. एक खास संप्रदाय के ऊपर लगातार नये कानून लाकर हमला किया जा रहा है. मोदी सरकार ने देश की धर्मनिरपेक्षता को तार-तार कर दिया है. संविधान पर लगातार हमला कर रही हैङ जनता अब इसे समझ गई है. लोग सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस संविधान पर हमला व छेड़छाड़ कभी बरदास्त नहीं करेगी. 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश के सभी जिलों में मानव शृंखला बनाकर संविधान बचाने का संकल्प लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : झारखंड में पहली बार अन्नदाताओं के लिए ‘किसान समृद्धि योजना’ की शुरुआत