अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम : दो दिन में आये 70,000 आवेदन, 15,000 का निपटारा
बेरोजगारी, महंगाई बढ़ती जा रही है
इसके पूर्व समाजसेवी रामदास साहू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो हमेशा देश हित में सोचती है और हमेशा बलिदान देने को तैयार रहती है. आज जिस प्रकार से बेरोजगारी, महंगाई बढ़ती जा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार जिस हिसाब से सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली हुई है, यह देश के लिए ठीक नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में लल्लन साहू, सत्य प्रकाश साहू, सत्येंद्र प्रसाद, मोहम्मद जैनुलाह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - Ramgarh">https://lagatar.in/ramgarh-chhinmastika-seva-committee-inspected-rajrappa-bhairavi-river-ganga-maha-aarti-on-friday/">Ramgarh: छिन्नमस्तिका सेवा समिति ने रजरप्पा भैरवी नदी का किया निरीक्षण, शुक्रवार को गंगा महाआरती [wpse_comments_template]
Leave a Comment