Search

प्रदेश कांग्रेस का रांची में ईडी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन, बस से पहुंचे कांग्रेस नेता

Ranchi: कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में रांची ईडी ऑफिस के समक्ष भी प्रदेश के कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बस से ईडी कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन में शामिल नेताओं में राजू, श्रीबेला प्रसाद, केशव महतो कमलेश, प्रदीप यादव, राजेश ठाकुर और सुबोध कांत सहाय समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हैं. वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

बताते चलें कि ईडी ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इसके विरोध में पार्टी देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह धमकाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान

में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp