Search

झारखंड में जल्‍द बहाल होंगे राज्य समन्वयक, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगा आवेदन, एक साल से खाली है पद

Ranchi :  मनरेगा योजनाओं में होने वाली गड़बड़‍ियों पर नजर रखने के लिए जल्‍द ही राज्‍य समन्‍वयक की बहाली की जाएगी. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने आवेदन मांगा है. विज्ञापन के अनुसार निदेशक/कोऑर्डिनेटर का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा. आगे सेवा लिए जाने की स्थिति में फंड की उपलब्धता और अन्य कंडीशन पर ग्रामीण विकास विभाग फैसला लेगा. इच्छुक कैंडिडेट अपना आवेदन मेल आइडी saurddjh@gmail.com पर 3 नवंबर 2022 तक भेज सकते हैं. ज्‍यादा जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑफि‍स‍ियल वेबसाइट http://www.jharkhandsau.org

पर जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : नम">https://lagatar.in/last-farewell-to-netaji-with-moist-eyes-akhilesh-gave-fire/">नम

आंखों से दी गई नेताजी को अंतिम विदाई, अखिलेश ने दी मुखाग्नि
बता दें क‍ि राज्य में सोशल ऑडिट यूनिट के निदेशक/को-ऑर्डिनेटर का पद दिसंबर से रिक्त है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस पद पर नियुक्ति के लिए साल भर में कोई पहल नहीं की. विभाग नींद से तब जागा जब मनरेगा योजनाओं का केंद्र सरकार के द्वारा मूल्यांकन किया जाना है.

सोशल ऑडिट यूनिट का नेतृत्व करते हैं राज्य समन्वयक

झारखंड में सोशल ऑडिट यूनिट का नेतृत्व राज्य समन्वयक करते हैं. उनका काम जिला-ब्लॉक स्तर पर मनरेगा योजनाओं में गड़बड़‍ियों पर नजर रखना है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-interstate-gang-of-dacoits-exposed-11-arrested-red-handed/">दुमका

: डकैतों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, रंगेहाथ 11 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp