Search

झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयीः बाबूलाल मरांडी

Ranchi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड प्रदेश द्वारा शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापित अटल जी की आदमकद प्रतिमा और भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

 

Uploaded Image

 

नेताओं ने व्यक्तित्व और योगदान को किया याद

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

Uploaded Image

अटल जी एक विराट व्यक्तित्व का नाम – बाबूलाल मरांडी

 

बाबूलाल मरांडी ने अटल जी को मां भारती का सच्चा सपूत और कवि हृदय नेता" बताया. उन्होंने कहा - अटल जी झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से उन्होंने भारत की आधारभूत संरचना को सशक्त किया और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-शहर की दूरी कम की. पोखरण परमाणु परीक्षण ने भारत को वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित किया.

 

झारखंड राज्य का सपना साकार करने वाले नेता – डॉ. रविंद्र राय

 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि अटल जी ने सिर्फ झारखंड को अलग राज्य का दर्जा ही नहीं दिलाया, बल्कि आधुनिक और स्वाभिमानी भारत की नींव भी रखी. उन्होंने उन्हें राष्ट्र निर्माण का अग्रदूत बताया.

 

अजातशत्रु नेता थे अटल जी – कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी जीवन भर अजातशत्रु रहे. उन्होंने कहा- सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अटल जी का समान सम्मान था. उन्होंने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरव दिलाया.

 

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, आरती कुजूर, विकास प्रीतम, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, हेमंत दास, सुबोध सिंह गुड्डू, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक, अरुण झा, सूरज चौरसिया, सुनील साहू, दीनदयाल वर्णवाल, और संजय चौधरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp