alt="नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे राज्य के डीलर, लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज" width="600" height="400" /> नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे राज्य के डीलर, लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज[/caption] इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस
के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी
कार्डधारकों के आक्रोश का सामना कर रहे डीलर
उन्होंने बताया कि सही समय पर अनाज नहीं मिलने से डीलरों को कार्डधारकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राशन नहीं मिलने की शिकायत पर दुकानदारों को अधिकारियों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. खाद्यान्न के भंडारण में भी डीलर को परेशानी हो रही है. बारिश के कारण खाद्यान्न भींगने की समस्या से डीलर परेशान हैं. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर विधायकों, सांसदों एवं राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर ओटीपी व्यवस्था तत्काल लागू करवाने की मांग की गई थी. लेकिन कोई निर्णय नहीं होने से दुकानदारों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/38-psa-plants-will-be-set-up-in-jharkhand-with-pm-cares-fund-will-be-ready-in-six-to-eight-weeks/94017/">पीएमकेयर्स फंड से झारखंड में लगेंगे 38 PSA प्लांट, छह से आठ सप्ताह में बनकर होंगे तैयार
समस्या का समाधान, ओटीपी से वितरण व्यवस्था
प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने बताया कि इस गंभीर मामले पर किसी का ध्यान नहीं है. एनआईसी के जिम्मे राज्य में सर्वर है, जिससे ई पॉश मशीन की कंट्रोल व्यवस्था है. वे भी पल्ला झाड़ लेते हैं. डीलर के सामने रोज सिर फुटौव्वल की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि ई-पॉश मशीन के बजाय ओटीपी से वितरण व्यवस्था को लागू करने से ही समस्या का समाधान संभव है. इसे भी पढ़ें-महिला">https://lagatar.in/dc-instructed-to-train-women-farmers-for-value-addition-of-tamarind-and-lac/93993/">महिलाकिसानों को इमली और लाह के वैल्यू एडिशन की ट्रेनिंग देने का डीसी ने दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment