Washington : भारतीय समय के अनुसार आज रात 12.15 बजे पीएम मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अमेरिका दौरे पर गये पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति बाइडेन के साथ सवालों के जवाब देंगे. जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | PM Narendra Modi thanks US President Joe Biden & First Lady Jill Biden for their hospitality
(Video source: PM’s Twitter Handle) pic.twitter.com/5prGMEfXsP
— ANI (@ANI) June 22, 2023
PM Modi to hold a bilateral meeting with US President Joe Biden at the White House today, to further boost India-US strategic ties in the areas of defence, clean energy and space pic.twitter.com/vwDb3ifguR
— ANI (@ANI) June 22, 2023
Here’s what PM Modi gifted to US President Joe Biden
Read @ANI Story | https://t.co/TFnI8lg43M#PMModiUSVisit #JoeBiden #USA #NarendraModi pic.twitter.com/2FnSq9n25D
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2023
The box contains the idol of Ganesha, a Hindu deity considered as the destroyer of obstacles and the one who is worshipped first among all gods. The idol has been handcrafted by a family of fifth-generation silversmiths from Kolkata.
The box also contains A diya (oil lamp) that… pic.twitter.com/23eV5ZsWfC
— ANI (@ANI) June 22, 2023
21 तोपों की सलामी दी जायेगी
खबरों के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी का आज वाइट हाउस में भव्य स्वागत 21 तोपों की सलामी दी जायेगी. साथ ही पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जायेगा.
पीएम मोदी ने बाइडन को दिये गिफ्ट
जान लें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन को कई खास तोहफे उपहार स्वरूप दिये. इन उपहारों में 99.5% कैरेट चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड के चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा, द टेन प्रिंसिपल उपनिषद, पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित चांदी का नारियल, गुजरात का नमक, भगवान गणेश की मूर्ति शामिल है.
एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन की खरीद को लेकर लगेगी मुहर
प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडन भारत द्वारा जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन की खरीद को लेकर एक बड़े समझौते की घोषणा करने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. इस कदम से न सिर्फ हिंद महासागर में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और निगरानी की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि चीन से लगती सीमा पर भी यह कारगर साबित होगा. जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर 500 प्रतिशत अधिक पेलोड का वहन कर सकता है और यह पूर्व के एमक्यू-1 प्रेडेटर की तुलना में नौ गुना हॉर्सपावर की क्षमता वाला है.
भारत एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र यूएवी खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है
यही नहीं, एमक्यू-9 यूएवी (ड्रोन) लंबे समय तक टिके रहने, लगातार निगरानी और हमला करने की क्षमता प्रदान करता है. जनरल एटमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम (जीए-एएसआई) के अनुसार, जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर 27 घंटे तक 240 केटीएएस (ट्रू एयरस्पीड इन नॉट) की गति से 50,000 फुट की ऊंचाई पर भी कार्य कर सकता है और इसकी 1,746 किलोग्राम पेलोड क्षमता है, जिसमें 1,361 किलोग्राम बाह्य भंडार क्षमता शामिल है. भारत एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र यूएवी खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है.
[wpse_comments_template]