Search

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे गुड़ाबांदा के बूथ का लिया जायजा, बीएलओ को लगाई फटकार

Ghatshila : राज्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रभारी कान्हू राम नाग, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने शुक्रवार को गुड़ाबांदा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने कैमा मध्य विद्यालय के बूथ का निरीक्षण भी किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. कैमा गांव में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बीएलओ को सौंपी गई वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने की जानकारी ली. गौरतलब है कि पूर्व में यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित रहा है. इसे भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/railways-announces-steel-express-closed-since-corona-period-will-also-start-from-september-7/">रेलवे

की घोषणा: कोरोना काल से बंद स्टील एक्सप्रेस भी सात सितंबर से शुरू होगी
वोटर लिस्ट देखकर ग्रामीणों से पूछताछ की. बीएलओ के कार्य से नाराजगी जाहिर की और फटकार लगाई. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने त्रुटि में सुधार करने का आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर एनइपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, गुड़ाबांदा के प्रभारी बीडीओ जय प्रकाश करमाली, सीओ और थाना प्रभारी, प्रधान और प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे. इसके बाद पदाधिकारी चाकुलिया पहुंचे और पुराना बाजार में कई वोटरों से पूछताछ की. उसके बाद वे मनोहर लाल मध्य विद्यालय के बूथ पर जाकर निरीक्षण और आवश्यक पूछताछ की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp