Search

राज्यकर्मियों को पदोन्नति व पदस्थापन में होगी आसानी, अब ऑनलाइन मिलेगा विजिलेंस क्लीयरेंस

Ranchi: अब राज्यकर्मियों के पदोन्नति और पदस्थापन में आसानी होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने विजलेंस क्लीयरेंस को ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन प्रक्रिया होने से राज्य कर्मियों को विजिलेंस क्लीयरेंस प्राप्त करने के लिए महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-held-dfo-and-rccf-guilty-of-contempt-in-the-tetulia-case/">हाईकोर्ट

ने तेतुलिया मामले में डीएफओ और आरसीसीएफ को अवमानना का दोषी करार दिया
क्या की जा रही है तैयारी एचआरएमएस के तहत विजिलेंस क्लियरेंस इन्फॉर्मेशन सिस्टम (वीसीआइएस) डेवलप किया गया है. यह व्यवस्था ऑनलाइन होगी. इसके लिए किसी भी पदाधिकारी को एचआरएमएस पर लॉगिंग कर एक्सेस किया जाएगा. फिर विजिलेंस क्लियरेंस सिस्टम में इंप्लॉय कॉर्नर, एबीसी, टेक्निकल इवैल्युएशन, कैबिनेट विजिलेंस और संबंधित डिपार्टमेंट अपना-अपना अनुमोदन करेगा. पदाधिकारियों को पदस्थापन का विवरण एचआरएमएस पर अद्यतन रखना होगा पदाधिकारियों को अपने पदस्थापन संबंधी विवरणी को एचआरएमएस पर अद्यतन रखना होगा. विभाग भी अपने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की विवरणी को इस प्रणाली के तहत अद्यतन कराएगा. इस प्रणाली में किसी भी पदाधिकारी के विरुद्ध दर्ज मामलों के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तकनीकी मूल्यांकन कोषांग तथा मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के द्वारा ऑनलाइन सूचना अंकित की जाएगी. विजिलेंस क्लीयरेंस की वैधता एसीबी प्रत्येक माह की पांच तारीख को किसी पदाधिकारी के विरुद्ध दर्ज मामलों या निष्पादित मामलों के संबंध में जानकारी वीसीआईएस (विजिलेंस क्लियरेंस इन्फॉर्मेशन सिस्टम) पर अद्यतन करेगा. इसके बाद जेनरेटेड विजिलेंस क्लीयरेंस अगले माह की 15 वीं तारीख तक वैध होगी. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है और जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/rims-director-was-being-pressured-pay-crores-babulal-2/">रिम्स

निदेशक पर डाला जा रहा था करोड़ों के भुगतान का दबाव: बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp