की राष्ट्रीय कार्यसमिति का ऐलान, झारखंड से सिर्फ रघुवर को मिली जगह, फिर बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
पेंशन संबंधी जानकारी भी एकत्र करनी चाहिए - ज्याँ द्रेज़
इस मामले में सुझाव देते हुए अर्थशास्त्री ज्याँ द्रेज ने कहा कि डाकिया योजना के सोशल ऑडिट के फाइंडिंग को स्टेट फूड कमिशन को टेकअप करना चाहिए. इसके साथ ही पेंशन संबंधी जानकारी भी एकत्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के परिणामों और सुझावों पर कार्रवाई के लिए विभाग का संकल्पित होना आवश्यक है. वहीं सिराज दत्ता ने आग्रह किया कि नया कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों को भी इसमें जोड़ा जाए. साथ ही उन्होंने का कि पहाड़िया महासंघ की ओर से बोरे में महीना और गांव का नाम नहीं लिखा होने से भी समस्याआ रही है. सोशल ऑडिट के राज्य समन्वयक गुरजीत सिंह ने कहा कि इस योजना को हर घर तक पहुंचना है. कहा कि इस योजना के संबंध में सूचनाएं और सच्चाइयों को लोगों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. बैठक में भोजन के अधिकार अभियान के संयोजक अशर्फिनंद प्रसाद,पहाड़िया महासंघ के शिव चरण मालतो, अभियान के अब्दुस सुभान, फिया से जॉनसन टोपनो और राज्य खाद्य आयोग के सदस्य हलधर महतो समेत कई संगठनों के लोगों ने अपने विचार प्रकट किये. राज्य समन्वयक गुरूजीत ने इन सब सुझावों को विभाग के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. साथ ही हर स्तर की प्रक्रिया में सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से यह प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जो पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगी. इसे भी पढ़ें -DGP">https://lagatar.in/tell-the-dgp-why-the-people-of-the-constable-cadre-are-not-being-given-the-benefit-of-macp-at-all-times-pass-orders-without-delay-hc/">DGPबताये, सिपाही संवर्ग के लोगों को ससमय MACP का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा,अविलंब आदेश पारित करें- HC [wpse_comments_template]

Leave a Comment