Ranchi: आजसू के विधानसभा प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, सचिवों और जिला परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में महागठबंधन की सरकार के क्रियाकलाप पर जन गोलबंदी के जरिये हल्ला बोल का आह्वान पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाएं. महतो ने कहा कि जनता के बीच सरकार की वादाखिलाफी और हर मोर्चे पर विफलता ही हमारा प्रमुख मुद्दा होगा. बैठक में आजसू पार्टी का 15 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई. इसे पढ़ें-
हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-namo-football-tournament-begins-in-katkamdag-players-wearing-jerseys-landed/">हजारीबाग:
कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, जर्सी पहनकर उतरे खिलाड़ी सरकार ने पिछड़ों को दिया धोखा: चंद्रप्रकाश
बैठक में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हेमंत सरकार के कामकाज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को धोखा दे रही सरकार ने पंचायत चुनाव में ओबीसी से उनका हक अधिकार छिना है. आजसू सुप्रीम कोर्ट तक गई. चूंकि इस चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई थीं, इस कारण से इस चुनाव में हम पिछड़ों को उनका वाजिब हक नहीं दिलवा पाये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश दिया कि अगले चुनाव से पहले सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएं. यह हमारी जीत है कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को उनका हक जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. संसाधनों की लूट चरम पर है. मुख्यमंत्री और उनके करीबियों तक जांच की आंच पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-sold-the-straw-of-the-state-to-middlemen-in-two-and-a-half-years-raghuvar-das/">धनबाद
: हेमंत ने ढाई साल में राज्य का तिनका-तिनका बिचौलियों के हाथ बेच दिया- रघुवर दास ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय महासचिव एवं गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, केंद्रीय मुख्य प्रशिक्षक प्रोफेसर संजय बासु मल्लिक, केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर, हसन अंसारी एवं कुशवाहा शिवपूजन मेहता, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता एवं रोशनलाल चौधरी, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा एवं हरेलाल महतो, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह, रांची जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला भगत, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत, महिला संगठन सचिव वर्षा गाड़ी, केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल, अरविंद कुमार एवं नईम अंसारी सहित सभी विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महासचिव, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment