- ईद से पहले उर्दू शिक्षकों को हेमंत सोरेन की ईदी
- सेवा एक्सेंटशन के साथ वेतन के 55.80 करोड़ रिलीज
Ranchi : झारखंड के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों (अल्पसंख्यक स्कूल भी शामिल) के शिक्षकों को हेमंत सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इन सभी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन मद में सरकार ने कुल 2 अरब 24 करोड़ 48 लाख रुपये के सहायता अनुदान के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. यह सहायता अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है.
राज्य में 689 उर्दू शिक्षक हैं कार्यरत
वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित वेतनमान में उर्दू शिक्षक के स्वीकृत 4401 पदों का अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़, 80 लाख 90 हजार रुपये की राशि को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. बता दें कि राज्य में वर्तमान में उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों के विरुद्ध 689 शिक्षक कार्यरत हैं.
सरकार के तोहफे से शिक्षकों में खुशी
प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों में काफी खुशी है. सालों से ये लोग अपनी मांग को सरकार के सामने रख रहे थे. कोरोना संक्रमण के समय जब शिक्षक निराश हो चुके थे, तब मुख्यमंत्री के इस फैसले से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है. शिक्षकों ने इसके लिए सरकार की सराहना को धन्यवाद दिया है.