Ranchi: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा मिल्लत कालोनी कांके में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांके के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार बैठा थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकार दिलाने के लिए निष्पक्षता से कार्य करेगी.
विधायक सुरेश बैठा ने इस दौरान स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यकों के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को हम सबको मिलकर दूर करना होगा. नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा और शहर काजी मौलाना जियाउल हक फैजी को ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही, सोसाइटी ने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल बांटने का कार्य भी किया.
इस अवसर पर कांके अंजुमन के सदर अब्दुल रहमान, समाजसेवी गोरी शंकर महतो, तनवीर आलम, ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सदर अफजल मंसूरी, मौलाना मो सफीउल्लाह, साहिल शमीम, शमीम अंसारी, मो फुरकान, संजर खान, तारिक अनवर, फिरोज अहमद, जमील अख्तर, आमिर होदा, अनवर खान, एडवोकेट मो अफ़सर, शाहिद हुसैन, अनीस अहमद और मो अशरफ ने भी अपने विचार प्रकट किए.