Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण जनता के पैसों की अंधाधुंध बर्बादी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर एनओसी के ही उत्तरी कोयल नहर के ऊपर 10 लाख रुपये की लागत से सड़क बना दी गई, बाद में नहर जीर्णोद्धार करा रही कम्पनी ने नवनिर्मित सड़क को उखाड़ दिया. प्रायः झारखंड के सभी नगर निकायों में इसी प्रकार से औचित्यहीन योजनाओं का टेंडर निकालकर प्रशासक जनता के पैसों को पानी की तरह बहा रहे हैं. इन योजनाओं से जनता का कोई भला नहीं हो रहा. राज्य सरकार नगर निकायों का इस्तेमाल एटीएम की तरह कर काला धन इकट्ठा कर रही है. नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विगत दो वर्षों में नगर विकास विभाग द्वारा खर्च की गई राशि और योजनाओं की प्रासंगिकता की गहन जांच की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-flew-a-drone-posted-on-x-but-pm-modi-has-failed-to-understand-this-technology/">राहुल
गांधी ने ड्रोन उड़ाया,एक्स पर पोस्ट किया…लेकिन पीएम मोदी इस तकनीक को समझने में असफल रहे हैं…
राज्य सरकार नगर निकायों का इस्तेमाल एटीएम की तरह कर रहीः बाबूलाल

Leave a Comment