Search

झारखंड की कोमालिका सहित अन्य दो खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार ने उपलब्ध कराया आधुनिक रिकर्व धनुष

Ranchi : चाईबासा के आर्चरी खिलाड़ी कोमालिका बारी, आश्रिता बिरुली और कृष्णा पिंगुआ को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने रिकर्व धनुष उपलब्ध कराया है. इससे पहले ये तीनों खिलाड़ी बांस के बने धनुष का प्रयोग करते थे. पर इस खेल में इस खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने कोमालिका को 2 लाख 70 हजार और कृष्णा और  आश्रिता को 2 लाख 50 हजार की राशि दी है. गरीबी की वजह से ये तीनों तीरंदाज इसे खरीदने में असमर्थ थे. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-what-is-special-in-jharkhand-combined-civil-services-exam-rules-2021/16508/">जानें

झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा रूल्स-2021 में क्या है खास

अब विदेशों में जाकर भी खेलने का मौका मिलेगा  

रिकर्व धनुष मिलने पर आश्रिता ने कहा कि  इंडियन राउंड में जो धनुष बांस से बनी होती है,  उससे सिर्फ भारत में ही आर्चरी खेला जा सकता था. लेकिन रिकर्व धनुष से अब विदेशों में भी जाकर खेलने का मौका मिलेगा. आश्रिता ने सरकार को इस प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद दिया. नये धनुष के मिलने पर कृष्णा ने कहा कि समय पर सरकार की मदद मिलने से ओलंपिक में भाग लेने का सपना पूरा होगा. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/cnt-land-robbery-continues-in-ranchi-a-poor-munda-pleading-under-abu-raj/16409/">रांची

में जारी है CNT जमीन की लूट का खेल, अबुआ राज में गुहार लगा रहा एक गरीब मुंडा

ओलंपिक और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयारी कर रहे है तीनों तीरंदाज

कोमालिका स्वीडन में 2018 में हुए वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. आगामी  ओलिंपिक के लिये भी कोमालिका का चयन हुआ है. आश्रिता ने 2019 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. और कृष्णा ने 2017 में आयोजित खेलो इंडिया आर्चरी चैंपियनशिप में ब्रोन्ज और 64वें राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cid-begins-investigation-into-famous-maheshwari-family-scandal/16500/">हजारीबाग:

सीआईडी ने चर्चित माहेश्वरी परिवार कांड की जांच की आरंभ

अन्य खिलाड़ियों को भी पहुंचाया जा रहा मदद  

राज्य सरकार ने खिलाड़ी कल्याण कोष से अन्य खिलाड़ियों की भी मदद की है. इसमें तीरंदाज जगरनाथ गागराई, गुनाराम पूर्ति को रिकर्व धनुष के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये दिए है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कराटे खिलाड़ी विमला मुंडा को एक लाख की आर्थिक मदद और लकवा ग्रस्त हॉकी प्रशिक्षिका प्रतिमा बरवा को 1 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-inspected-the-colliery-recovered-98-thousand-penalty-from-vehicles/16497/">लातेहार

उपायुक्त ने कोलियरी का निरीक्षण किया, वाहनों से 98 हजार दंड वसूला

खेल नीति जल्द लागू करने के लिए कार्य कर रही है सरकार

झारखंड में जिला स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने सभी 24 जिला में क्रीड़ा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया है. हेमंत सरकार ने अपने पहले वर्षगांठ पर ही राज्य में खेल निति जल्द लागू करने के लिए कार्य कर रही है. खिलाड़ियों के बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फिलहाल खिलाड़ी कल्याण कोष खेल छात्रवृत्ति सम्मान राशि के तहत 260 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि के रूप में 69,70000 और 256 खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति के रूप में 85,72,800 की राशि दी गई है. U- 17 महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए चयनित झारखण्ड की आठ खिलाड़ियों को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसे भी पढ़ें -देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-meeting-held-in-vikas-bhawan-auditorium-chaired-by-deputy-development-commissioner-review-of-plans/16495/">देवघर:

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई बैठक, योजनाओं की गई समीक्षा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp