सरकार और प्रशासन का अमानवीय चेहरा उजागर
उन्होंने कहा कि 27 सितंबर से चल रहे आंदोलन में महिला सहायक पुलिसकर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चे के साथ बारिश के मौसम में भींगने और खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं, लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आमानवीय चेहरा तो देखिये. इन पुलिसकर्मियों और उनके परिवार पर थोड़ा भी ध्यान नही दिया. इसके कारण ही कई लोगों की तबीयत बिगड़ी. इन्हीं में से एक पुष्पा कुल्लू की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें- जानिए">https://lagatar.in/know-how-an-ordinary-person-became-plfi-supremo-see-dinesh-gopes-exclusive-pictures/">जानिएकैसे एक साधारण व्यक्ति बन गया PLFI सुप्रीमो, देखे दिनेश गोप की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन के साथ
दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शोक की इस घड़ी में पुष्पा कुल्लू को परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पुष्पा कुल्लू के परिजनों को अविलंब 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन के साथ खड़ा है. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-gave-big-gift-chatra-action-against-opium-cultivation-said-strict-legal-action/">सीएमहेमंत ने चतरा को दी बड़ी सौगात, अफीम की खेती के खिलाफ भी आए एक्शन में, कहा- होगी कठोर कानूनी कार्रवाई
परिजनों ने कहा- राज्य सरकार की उपेक्षा का हमलोग झेल रहे हैं दंश
[caption id="attachment_163772" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> गुमला के पुष्पा के परिजनों से मिलने पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल.[/caption] बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुमला के लोयंगा गांव में जाकर पुष्पा कुल्लू के परिजनों से मुलाकात की. पुष्पा कुल्लू के पिता अमित कुल्लू ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया कि परिवार को राज्य सरकार के द्वारा किसी प्रकार का सहायता नहीं किया गया. इस कारण उनकी बेटी की मौत हो गयी. मां शांति कुल्लू ने कहा कि मेरी बेटी ने मरते दम तक तन-मन के साथ राज्य की सेवा की, लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा का हम लोग दंश झेल रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, भाजपा गुमला जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, जिला महामंत्री, सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष सूचित नंदा समेत कई नेता शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment