Search

ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र पुलों का निर्माण कराये राज्य सरकार : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मराडी ने राज्य में पुलों के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करे, ताकि ग्रामीणों, विशेष रूप से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो सके.

 

 

सिल्ली और चतरा में आज भी लोग बांस की अस्थायी पुलिया से नदी पार करने को मजबूर

बाबूलाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि जब झारखंड का गठन हुआ था, उस समय राज्य के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में पुल-पुलिया की भारी कमी के कारण आवागमन बेहद कठिन था. मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने प्राथमिकता के साथ सैकड़ों पुल-पुलियों का निर्माण कराया, जिससे पहली बार इन क्षेत्रों तक वाहन पहुंच पाए. लेकिन आज भी रांची के सिल्ली और चतरा के हंटरगंज जैसे कई इलाकों में नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण आज भी बांस की अस्थायी पुलिया से नदी पार करने को मजबूर हैं. मरीजों को चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है, लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.

Follow us on WhatsApp