पुलिसकर्मी, चौकीदार, पारा शिक्षक,और यूट्यूबर करवा रहे अफीम की खेतीः डॉ शशिभूषण मेहता
महंगे पर्यटन आयोजनों पर सवाल
राफिया नाज ने स्काईडाइविंग फेस्टिवल -2025 पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस तरह का महंगा आयोजन आम लोगों की पहुंच से बाहर है. उन्होंने कहा है कि स्काईडाइविंग जैसी महंगी गतिविधियों को बढ़ावा देना, जो प्रति व्यक्ति 28,000 रुपए की लागत में आयोजित होती है, यह आम जनता के लिए सुलभ नहीं है.सरकार की प्राथमिकताएं उलट
राफिया नाज ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकताएं पूरी तरह से उलट हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को महंगे पर्यटन आयोजनों पर पैसे खर्च करने के बजाय स्कूलों के बच्चों को बुनियादी सुविधाएं देने पर ध्यान देना चाहिए. विधवा महिलाओं के लिए पेंशन योजना शुरू की जानी चाहिए, वहीं सरकारी कर्मचारियों की लंबित तनख्वाह का भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/lobbying-intensifies-for-cmd-md-and-director-in-electricity-board-equation-after-equation-being-made/">बिजलीबोर्ड में CMD, MD और डायरेक्टर के लिए लॉबिंग तेज, बनाए जा रहे समीकरण पर समीकरण
Leave a Comment