को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने ठोका 2 लाख का जुर्माना
पोर्टल अपडेट नहीं हो पा रहा है
मंडल ने कहा कि 15वें वित्त (2021- 2026) आयोग का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और 16वें वित्त आयोग के गठन से पहले भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे इनडीएमआईइस पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करें. उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा डाटा न देने के कारण पोर्टल अपडेट नहीं हो पा रहा है.कृषि और स्वास्थ्य विभाग का हिसाब अब तक लंबित
कृषि विभाग ने सूखा राहत के लिए आपदा फंड का इस्तेमाल किया, लेकिन इसका हिसाब अभी भी लंबित है. 600 करोड़ स्वास्थ्य विभाग का अकेले 700 करोड़ का हिसाब बाकी है. इसमें कोरोना महामारी के दौरान जिलों को भेजी गई राशि भी शामिल है. भविष्य में आपदा प्रबंधन से जुड़े कुछ प्रमुख निकाय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपना काम करने में सक्षम नहीं हो पायेगी. फंड न मिलने से राज्यभर में जल और जलवायु परिवर्तन, भूवैज्ञानिक आपदा, औद्योगिक आपदा, मानव निर्मित आपदाएं प्रभावित हो जाएंगी.नहीं मिल रहा हिसाब
सरकार को बताना चाहिए कि स्वस्थ विभाग के 700 करोड़ और कृषि विभाग के 600 करोड़ कहां गए - पैसा गबन हो गया, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए कि हिसाब नहीं मिल रहा? सरकार को बताना चाहिए की आपदा से लड़ने के लिए कितनी राशि सरकार के पास है और भविष्य में यदि आपदा जैसी परिस्थतिथि आती है तो सरकार कैसे लड़ेगी. इसे भी पढ़ें -हेल्थ">https://lagatar.in/health-minister-claims-rims-2-will-be-ready-in-two-years-minister-inspected/">हेल्थमिनिस्टर का दावाः रिम्स टू दो साल में बनकर हो जाएगा तैयार, मंत्री ने किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
Leave a Comment