Search

राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्द खोले : ओम वर्मा

Ranchi :  आजसू के अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने झारखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री से मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत झारखंड में भी सभी स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थान जल्द खोलें. ओम वर्मा ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से लगातार कोरोना संक्रमण के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. जिससे छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है. ऑनलाइन क्लास से शिक्षा की गुणवत्ता में भारी कमी आयी है. स्टूडेंट की बौद्धिक क्षमता पर भी इसका असर हो रहा है.

बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं

छात्रो के भविष्य को देखते हुए विपदा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस दिशा में पहल करे. और जब सभी चीजें कोरॉना प्रोटोकॉल के अंतर्गत खोला गया है, तो शिक्षण संस्थान क्यों बंद पड़े हैं. वैक्सिनेशन भी आरंभ हो चुका है. बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं. छात्रों को ऑफलाइन क्लास खोलने पर संक्रमण के दौरान शिक्षा स्तर में गिरावट जो कमी आयी है, उसे पूर्ण करने का समय भी मिलेगा. अतः राज्य सरकार से आजसू आग्रह एवं मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी शिक्षण संस्थान छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खोले जायें. इसे भी पढ़ें – गर्भवती">https://lagatar.in/pregnant-and-lactating-women-are-not-getting-dry-ration-for-4-years/">गर्भवती

और धात्री महिलाओं को 4 वर्षों से नहीं मिल रहा है सूखा राशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp