बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं
छात्रो के भविष्य को देखते हुए विपदा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस दिशा में पहल करे. और जब सभी चीजें कोरॉना प्रोटोकॉल के अंतर्गत खोला गया है, तो शिक्षण संस्थान क्यों बंद पड़े हैं. वैक्सिनेशन भी आरंभ हो चुका है. बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं. छात्रों को ऑफलाइन क्लास खोलने पर संक्रमण के दौरान शिक्षा स्तर में गिरावट जो कमी आयी है, उसे पूर्ण करने का समय भी मिलेगा. अतः राज्य सरकार से आजसू आग्रह एवं मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी शिक्षण संस्थान छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खोले जायें. इसे भी पढ़ें – गर्भवती">https://lagatar.in/pregnant-and-lactating-women-are-not-getting-dry-ration-for-4-years/">गर्भवतीऔर धात्री महिलाओं को 4 वर्षों से नहीं मिल रहा है सूखा राशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment