Ranchi: राज्य में डीजीपी नियुक्ति को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच डीजीपी नियुक्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार किया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को सिर्फ एक पत्र की जानकारी है, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र को दो पत्र लिखे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र को बताया है कि डीजीपी की नियुक्ति नियमों के अनुसार की गई है. राजेश ठाकुर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर भी बात हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य में निवेशक निवेश करने के लिए तैयार हैं. यह झारखंड के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान कई विषयों पर बात हुई. साथ ही मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर भी चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम
पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी

राज्य सरकार ने केंद्र से कहा- DGP की नियुक्ति नियमानुसारः राजेश ठाकुर
