Ranchi: राज्य की सरकार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जनता के बीच निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार ने झारखंड को विकास के लिए दिल खोलकर मदद की है, लेकिन राज्य सरकार लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से भटकाने के लिए लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ भड़का रही है. ये बातें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद दिलीप सैकिया ने कहीं. वे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. सैकिया ने कहा कि बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. इस सरकार में बिगड़ी कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, नियोजन नीति और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किये गये फर्जी मुकदमों के खिलाफ पार्टी सड़क पर उतरेगी.
इसे भी पढ़ें- JharkhandCongress : मुख्यालय में आरपीएन कर रहे थे प्रेस कांफ्रेंस, नीचे कार्यकर्ता उनके नाम का जला रहे थे पुतला
25 दिसंबर तक चलेगा सशक्त और सक्रिय बूथ, मंडल, जिला बनाने का कार्यक्रम
सैकिया ने कहा कि सरकार के खिलाफ आंदोलन के साथ-साथ पार्टी ग्रासरूट लेबल तक संगठन को मजबूत करने का भी जोर-शोर से काम करेगी. 25 दिसंबर तक राज्य में सशक्त बूथ, सशक्त मंडल और सशक्त जिला के साथ-साथ सक्रिय बूथ, मंडल और जिला बनाने का काम चलेगा. हर प्रमंडल में संगठन को मजबूत बनाया जाएगा. प्रदेश में शक्तिशाली संगठन खड़ा करने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने आरपीएन सिंह के भूमि लूट वाले बयाने पर भी पलटवार किया. कहा कि वे आरपीएन को चैलेंज करते हैं कि वे बताएं कहां बीजेपी के शासनकाल में जमीन का एक टुकड़ा भी लूटा गया.
इसे भी पढ़ें- चैंबर की तीखी सलाह : सीएम या तो उद्योग सचिव बदलें या सचिव सोच बदलें, ऐसे औद्योगिकीकरण संभव नहीं
कांग्रेस के मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए- दीपक प्रकाश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नियोजन नीति पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. कांग्रेस के मंत्री कैबिनेट में मजबूत स्थिति में हैं. जब नियोजन नीति कैबिनेट में पास हो रहा था, तब कांग्रेस के मंत्री भी मौजूद थे. आखिर उस वक्त उनलोगों ने विरोध क्यों नहीं किया. कांग्रेस के मंत्रियों को सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेएमएम की पिछलग्गू बनी हुई है. यह सरकार नहीं सर्कस है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए हंगामा और हाथापाई पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है. एक बार फिर कांग्रेस की कार्यसंस्कृति उजागर हो गयी.