Ranchi: राज्य सरकार दिग्गज हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को राजधानी रांची के हरमू में जमीन देगी. सलीमा को प्लॉट नंबर 10 बी और निक्की प्रधान को प्लॉट नंबर 10 ए आबंटित किया जाएगा. दरअसल झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 14 अगस्त 2024 को अपनी 74वीं बैठक में यह फैसला लिया था कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौपेंगे. इसे भी पढ़ें -जैक">https://lagatar.in/future-of-lakhs-of-students-hangs-in-balance-due-to-vacancy-of-post-of-jac-president-babulal/">जैक
अध्यक्ष का पद रिक्त होने से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटकाः बाबूलाल [wpse_comments_template]
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को राज्य सरकार देगी जमीन

Leave a Comment