Search

राज्य सरकार का युवाओं और रोजगार पर फोकस, 21.54 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृति

Ranchi: राज्य सरकार ने युवाओं और रोजगार पर फोकस किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने बजट पूर्व संगोष्ठी में भी युवाओं के साथ रोजगार सृजन को बजट में प्राथमिकता देने की बात कही है. राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 36 लाख विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की. इस पर सरकार ने 1415 करोड़ रुपए की राशि निर्गत की. चालू वित्तीय वर्ष 2025-25 में 21.54 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति दे चुकी है. इस पर 442 करोड़ रुपए निर्गत किए जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-about-the-statement-about-poisoning-in-yamuna-this-is-shameless-i-also-drink-the-same-water-lashed-out-at-kejriwal/">पीएम

मोदी ने यमुना में जहर वाले बयान को लेकर कहा, ये बेशर्मी है, मैं भी यही पानी पीता हूं, केजरीवाल पर बरसे

4.71 लाख विद्यार्थियों को मिल चुका है साइकिल

सरकार अब तक 4.71 लाख विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण कर चुकी है. साइकिल का वितरण वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बीच किया गया. इस योजना के तहत वर्ग आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल दी जा रही है.

रोजगार सृजन के लिए 438 करोड़ का ऋण

राज्य सरकार ने रोजगार सृजन के लिए 438 करोड़ का ऋण वितरित कर चुकी है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 7625 आवेदन स्वीकृत किए गए. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत लगभग 4 लाख 84 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. 2 लाख 14 हजार प्रशिक्षित युवाओं को जॉब ऑफर प्राप्त हुए.

714 लाख मानव दिवस का सृजन

मनरेगा के तहत 714 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया. 2430 करोड़ रुपये की राशि का व्यय किया गया. मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी 48 प्रतिशत है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगभग 29 हजार एकड़ भूमि पर बागवानी का कार्य किया जा रहा है. 32 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-mainiyan-samman-yojana-delay-in-payment-installments-due-increasing-number-beneficiaries-and-irregularities/">मुख्यमंत्री

मंईयां सम्मान योजना: लाभुकों की बढ़ती तादाद और गड़बड़ी के कारण किस्त भुगतान में हो रही देरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp