Search

राज्य राजमार्ग प्राधिकार 222 किलोमीटर सड़क व पुल का कर रहा निर्माण

Ranchi: झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार (स्टेट हाइवे ऑथिरिटी ऑफ झारखंड) प्रदेश में 222.32 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहा है. इसमें दो पुल भी शामिल हैं. इसमें कोयल नदी में सुंडीपुर- पनसा रोड के बीच 1.6 किलोमीटर के पुल का भी निर्माण हो रहा है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 91.63 करोड़ रुपए है. वहीं मयूराक्षी नदी में 2.34 किलोमीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 198.11 करोड़ रुपए है. झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार ने अब तक झारखंड में 93.64 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर चुका है. जिस पर 2435.61 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसे भी पढ़ें -रोहिणी">https://lagatar.in/rohinis-sharp-jibe-on-nitish-bjp-has-made-uncle-a-temple-bell-he-can-ring-it-as-he-pleases/">रोहिणी

का नीतीश पर तीखा तंज, बोलीं-चाचा जी को BJP ने मंदिर का घंटा बना दिया, जो मन आये बजा दे
इन प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
  • गोविंदपुर चौक - महुदा मोड़ वाया श्रमिक चौक-बैंक मोड़ (धनबाद) - लंबाई 32.75 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट- 89.12 करोड़
  • सरायकेला-राजनगर-चक्रधरपुर रोड, लंबाई 22 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट- 68.57 करोड़
  • पतरातू-हेंदेगिरी- मैक्लुस्कीगंज सड़क, लंबाई 45 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट-151.47 करोड़
  • चाईबासा-टोंटो- रोआम सड़क, लंबाई, 58.82 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट- 160.48 करोड़
  • चान्हो, दिघिया, पुरनापानी-लापुंग रोड़, लंबाई 54.15 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट-79.61
  • हजारीबाग रिंग रोड - लंबाई 5.68 किलोमीटर, प्रोजेक्ट कॉस्ट - 50.39 करोड़
इसे भी पढ़ें - मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/yogi-attacked-mamata-over-murshidabad-violence-said-those-who-have-been-kicked-do-not-listen-to-words-rioters-will-listen-only-with-sticks/">मुर्शिदाबाद

हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp