Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 25 और 26 अगस्त को राज्यस्तरीय बहु-हितधारक परामर्श (Multistakeholder Consultation) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. किशोर स्वास्थ्य (Adolescent Health) विषयक कार्यक्रम आईपीएच नामकुम में 25 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगा.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परामर्श में RBSK, RKSK, NCD, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामुदायिक प्रक्रिया, IEC एवं प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी, राज्य व जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक, यूनिसेफ और विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
विभाग ने प्रतिभागियों से अपील की है कि वे Concept Note और Agenda के आधार पर बैठक में शामिल हों और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत विचार-विमर्श करें. बैठक में प्रत्येक जिले से एक AH काउंसलर और एक पीयर एजुकेटर की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.
इस परामर्श का उद्देश्य किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और जीवनभर के लिए स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment