Search

राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता : बालिका वर्ग में रांची, सिमडेगा सेमीफाइनल में

Ranchi : झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में खूंटी में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन बिरसा मुंडा कॉलेज एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड एवं एसएस+ 2 हाई स्कूल एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में कई मैच खेले गए. बालिका वर्ग में रांची और सिमडेगा ने अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

दूसरे दिन का रिजल्ट 

अंडर 15 बालक वर्ग : जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एस्ट्रोटर्फ मैदान खूंटी  रांची बनाम गढ़वा के बीच खेला गया, जिसमें रांची ने 9 - 0 से गढ़वा को पराजित किया. एसटीसी गुमला बनाम खूंटी के बीच में खेला गया, जिसमें एसटीसी गुमला ने 5 - 0 से जीत हासिल की. सिमडेगा बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा ने 3-0 से हजारीबाग को पराजित किया. अंडर 17 बालिका वर्ग : बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ मैदान खूंटी  गुमला बनाम लातेहार के बीच खेला गया, जिसमें गुमला 3 -0 से विजयी रही. हजारीबाग बनाम गिरिडीह के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग 15 -0 से विजयी रही. सिमडेगा बनाम देवघर के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा 11 -0 से विजयी रही. एसटीसी रांची बनाम खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें एएसटीसी रांची 4 -0 से विजयी रही. रांची बनाम धनबाद के बीच खेला गया, जिसमें रांची 9 -0 से विजयी रही. सिमडेगा बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा 11 -0 से विजयी रही सरायकेला बनाम पश्चिमी सिंहभूम के बीच खेला गया जिसमें सरायकेला 3-1 से विजयी रही. बालिका वर्ग का फर्स्ट क्वार्टर फाइनल मैच सिमडेगा एचटीसी बनाम गुमला के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा एचटीसी 6 -0 से विजयी रही. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रांची बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया, जिसमें रांची 1-0 से विजयी रही. क्वार्टर फाइनल मैच लचरागढ़ बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया, जिसमें लचरागढ़ 5-0 से विजयी रही. अंडर 17 बालक वर्ग  एसटीसी सिमडेगा बनाम खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें एसटीसी सिमडेगा 3 -0 से विजयी रही. लातेहार बनाम पलामू के बीच खेला गया, जिसमें लातेहार 8 -0 से विजयी रही. पश्चिमी सिंहभूम बनाम रामगढ़ के बीच में खेला गया, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम 4-0 से विजयी रही. सिमडेगा बनाम सरायकेला के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा 8-0 से विजयी रही. गुमला बनाम गढ़वा के बीच खेला गया, जिसमें गुमला 4 -0 से विजयी रही. लोहरदगा बनाम रांची के बीच खेला गया, जिसमें लोहरदगा 2-0 से विजयी रही. चतरा बनाम बोकारो के बीच खेला गया,जिसमें चतरा 3-1 से विजयी रही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp