Search

ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का राज्य स्तरीय धरना स्थगित

Ranchi: ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक गूगल मीट पर आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और डाक लेखा निदेशक के बीच सफल वार्ता के बाद 29 अप्रैल को प्रस्तावित राज्य स्तरीय धरना को स्थगित करने का फैसला लिया गया. कहा गया कि वार्ता में कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. मामले के निपटारे के लिए एक महीने का समय दिया गया है. इसे भी पढ़ें -होलोग्राम">https://lagatar.in/liquor-companies-tracking-machines-are-useless-due-to-change-in-hologram/">होलोग्राम

बदलने से शराब कंपनियों की ट्रैकिंग मशीन बेकार
चौथा राज्य सम्मेलन 18 मई को आयोजित करने का निर्णय ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड का चौथा राज्य सम्मेलन 18 मई को जमशेदपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अधिवेशन में एसोसिएशन के महासचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे. बैठक में धनबाद, जमशेदपुर, रांची, पलामू, हजारीबाग, गिरिडीह, सिमडेगा और गोमो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा का संचालन राज्य सचिव एम जेड खान ने किया. आतंकवादी हमले की निंदा बैठक में पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा की गई 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई. एसोसिएशन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से मांग की कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जाए. इसे भी पढ़ें -32">https://lagatar.in/chief-engineers-father-also-accused-in-bribery-case-of-rs-32-lakh/">32

लाख की घूसखोरी में चीफ इंजीनियर के पिता भी अभियुक्त
Follow us on WhatsApp