Search

दुर्गा वाहिनी का प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 2 जून से लातेहार में

Latehar :  विश्‍व हिंदू परिषद की बैठक गुरुवार को लातेहार जिला अध्‍यक्ष श्‍याम किशोर अग्रवाल की अध्‍यक्षता में स्‍थानीय श्रीराम वाटिका में हुई. बैठक में झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, बजरंग दल के प्रांत संजोजक रंगनाथ महतो मुख्‍य रूप से मौजूद थे. प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रकांत रायपत ने बताया कि आगामी दो से आठ जून तक लातेहार में झारखंड प्रांत स्तरीय दुर्गावाहिनी मातृ शक्ति का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जायेगा. बजरंग दल के प्रांत संजोजक रंगनाथ महतो ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से माता और बहनें भाग लेंगी. इस दौरान राष्‍ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. साथ ही लव जिहाद, धर्मांतरण, गो हत्‍या आदि‍ विषयों पर चर्चा की जायेगी. मौके पर संजय तिवारी, रविन्द्र गुप्ता, विकाश मित्तल, महेंद्र नाथ, विजय यादव, जयराम कपूर, नीतीश यादव, मंजू सिंह, चन शौंडिक आदि मौजूद थीं. यह भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/minister-of-state-for-defence-sanjay-seth-reached-moscow-will-participate-in-victory-day-parade/">रक्षा

राज्य मंत्री संजय सेठ मास्को पहुंचे, विजय दिवस परेड में होंगे शामिल
 
Follow us on WhatsApp