Ranchi: योग केंद्र आयुष निदेशालय में आज शुक्रवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय TOT प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है.योग प्रशिक्षण दो पालियों में चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से एक-एक योग प्रशिक्षक और एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हुए. आयुष निदेशालय के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मेरा सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने वाले सभी CHO को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ कमलेश STO सह नोडल पदाधिकारी, SPMU, CPHC कोषांग, डॉ. लाल माझी, नोडल पदाधिकारी, IEC सह NCD कोषांग और डॉ. नुजहत सुलताना, उप निदेशक, यूनानी, आयुष निदेशालय ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और योग को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की, ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment