Search

आधार के उपयोग को सरल बनाने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला

Ranchiभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मंगलवार "आधार के उपयोग को सरल बनाने को लेकर हाल में की गई पहल" विषय पर एकदिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन राज्यों द्वारा आधार के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने की. कार्यशाला में आधार की विशेषताएं, आधार के उपयोग में हुए प्रमुख घटनाक्रमों, झारखंड में की गई बेस्ट प्रैक्टिसेस और डेटा की गोपनीयता और सूचना सुरक्षा विषय पर विचार-विमर्श किया गया. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और आधार सक्षम भुगतान प्रणाली पर प्रस्तुति दी गई. साथ ही एम-आधार ऐप, आधार ऑनलाइन सेवाओं और निवासियों के लिए आधार पंजीकरण एवं अपडेट सेवाओं को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा किए गए प्रयासों को विस्तार से बताया गया. इसे भी पढ़ें- राजनीतिक">https://lagatar.in/countrys-history-being-distorted-for-political-gains-captain-ajay-singh-yadav/">राजनीतिक

फायदे के लिए देश का इतिहास तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा : कैप्टन अजय सिंह यादव

आधार के उपयोग को अधिक सरल बनाने का निरंतर प्रयास

इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आधार ने डिजिटल क्रांति के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है. इसका अनुसरण अब विश्व के कई देश करने की तैयारी में हैं. यह भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का मूल बन गया है. उन्होंने कहा कि आधार के कारण जमीनी स्तर पर कई सकारात्मक बदलाव आए हैं. प्राधिकरण आधार के उपयोग को और अधिक सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. अतुल कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (HR), UIDAI मुख्यालय ने कहा कि आधार विशिष्टता, प्रमाणीकरण, वित्तीय पता और e-KYC की अपनी अंतर्निहित विशेषताओं के कारण सरकारी अधिकारियों को सीधे निवासियों तक पहुंचने में मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि काफी कम लागत में आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सत्यापन योग्य है.

आधार के तहत और अधिक योजनाओं को शामिल किया जाएगा : अरुण कुमार सिंह

आईएएस अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आधार के तहत और अधिक योजनाओं को शामिल किया जाएगा. राज्य सरकार इस पर काम कर रही है. राहुल कुमार शर्मा, आईएएस ने बताया कि वर्तमान में आधार अपरिहार्य है. इसने सरकारी अधिकारियों को विभिन्न सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के वितरण के लिए सीधे निवासियों तक पहुंचने में मदद की है. आईएएस हिमानी पांडेय ने बताया कि आधार ने जीवन को आसान बनाया है और इससे सरकारी योजनाओं की निगरानी भी संभव हो रही है. आईएएस कृपानंद झा ने बताया कि आधार की मदद से हम डुप्लीकेट को खत्म करने में सक्षम हैं.

ये भी थे मौजूद

कार्यशाला में मुख्य रूप से राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों में राहुल कुमार शर्मा, आईएएस, सचिव योजना एवं विकास विभाग, हिमानी पाण्डेय, सचिव, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृपा नन्द झा, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस के अतिरिक्त बैंकों, बीएसएनएल, डाक विभाग और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सेदारी की. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-reached-rims-advice-to-doctors-come-to-duty-on-time/">रिम्स

पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता : डॉक्टरों को नसीहत- समय पर आएं ड्यूटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp