फायदे के लिए देश का इतिहास तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा : कैप्टन अजय सिंह यादव
आधार के उपयोग को अधिक सरल बनाने का निरंतर प्रयास
इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आधार ने डिजिटल क्रांति के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है. इसका अनुसरण अब विश्व के कई देश करने की तैयारी में हैं. यह भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का मूल बन गया है. उन्होंने कहा कि आधार के कारण जमीनी स्तर पर कई सकारात्मक बदलाव आए हैं. प्राधिकरण आधार के उपयोग को और अधिक सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. अतुल कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (HR), UIDAI मुख्यालय ने कहा कि आधार विशिष्टता, प्रमाणीकरण, वित्तीय पता और e-KYC की अपनी अंतर्निहित विशेषताओं के कारण सरकारी अधिकारियों को सीधे निवासियों तक पहुंचने में मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि काफी कम लागत में आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सत्यापन योग्य है.आधार के तहत और अधिक योजनाओं को शामिल किया जाएगा : अरुण कुमार सिंह
आईएएस अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आधार के तहत और अधिक योजनाओं को शामिल किया जाएगा. राज्य सरकार इस पर काम कर रही है. राहुल कुमार शर्मा, आईएएस ने बताया कि वर्तमान में आधार अपरिहार्य है. इसने सरकारी अधिकारियों को विभिन्न सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के वितरण के लिए सीधे निवासियों तक पहुंचने में मदद की है. आईएएस हिमानी पांडेय ने बताया कि आधार ने जीवन को आसान बनाया है और इससे सरकारी योजनाओं की निगरानी भी संभव हो रही है. आईएएस कृपानंद झा ने बताया कि आधार की मदद से हम डुप्लीकेट को खत्म करने में सक्षम हैं.ये भी थे मौजूद
कार्यशाला में मुख्य रूप से राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों में राहुल कुमार शर्मा, आईएएस, सचिव योजना एवं विकास विभाग, हिमानी पाण्डेय, सचिव, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृपा नन्द झा, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस के अतिरिक्त बैंकों, बीएसएनएल, डाक विभाग और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सेदारी की. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-reached-rims-advice-to-doctors-come-to-duty-on-time/">रिम्सपहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता : डॉक्टरों को नसीहत- समय पर आएं ड्यूटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment