Search

IPS रैंक के 24 पदों पर राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को नहीं मिल रही प्रोन्नति

Ranchi : पिछले महीने झारखंड हाईकोर्ट ने प्रोन्नति पर लगे रोक मामले में सरकार के आदेश को निरस्त कर चार सप्ताह के भीतर प्रमोशन देने का आदेश दिया था. झारखंड में प्रोन्नति पर रोक हटाए जाने के बाद प्रमोशन पाने वाले अफसरों में उम्मीद जगी है, लेकिन पूरे मामले में सरकार की उदासीनता की वजह से दर्जनों अफसरों को प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है. आईपीएस रैंक में 24 पदों पर राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अफसरों को प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा सीनियर डीएसपी के 34, एएसपी के 13 पदों पर भी अफसरों को प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रोन्नति देने के लिए बीते साल दिसंबर 2020 में ही जेपीएससी के साथ बोर्ड की बैठक हो चुकी है. राज्य सरकार द्वारा दिसंबर में ही सभी प्रकार की सेवाओं में प्रोन्नति पर रोक लगाने की वजह से बाधित थी. हाईकोर्ट के द्वारा प्रोन्नति पर रोक हटाने के बाद राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रोन्नति मिलने की उम्मीद जगी है. इसे भी पढ़ें - दुनियाभर">https://lagatar.in/worldwide-gas-shortage-domestic-gas-prices-are-expected-to-double-in-april-driving-and-cooking-will-be-expensive/">दुनियाभर

में गैस की किल्लत, अप्रैल में घरेलू गैस की कीमत डबल होने के कयास, गाड़ी चलाना और खाना बनाना होगा महंगा!

आठ साल की सेवा पूरी होने पर आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलती है

बता दें कि राज्य पुलिस सेवा में पांच वर्ष की सेवा देने के बाद सीनियर डीएसपी रैंक में प्रोन्नति मिलती है और सात साल की सेवा पूरी होने पर एएसपी रैंक के पद पर प्रोन्नति मिलती है. इसके बाद आठ साल की सेवा पूरी होने पर पद खाली रहने की स्थिति में यूपीएससी के माध्यम से आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलती है. समय पूरा होने पर भी प्रोन्नति नहीं मिलने से संबंधित डीएसपी को वेतनमान में भी नुकसान हो रहा है. प्रोन्नति मिलने से उनका वेतनमान 5400 ग्रेड पे के माध्यम से 73000 मिल रहा है, जबकि उन्हें प्रोन्नति मिलने पर 6600 का ग्रेड पे मिलता और इससे उन्हें 9302 रुपए मिलते. इसे भी पढ़ें - हिनू">https://lagatar.in/hinoo-rasta-controversy-hc-said-it-seems-that-the-police-colluded-with-the-respondent-appointed-pleader-commissioner-for-inspection/">हिनू

रास्ता विवाद: HC ने कहा-ऐसा लगता है पुलिस की प्रतिवादी के साथ मिलीभगत, निरीक्षण के लिए प्लीडर कमिश्नर नियुक्त

राज्य में पहली बार आईपीएस रैंक में 24 वैकेंसी

झारखंड में यह पहली बार जबकि राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस रैंक में 24 वैकेंसी है. राज्य में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस रैंक में प्रोन्नति से आईपीएस बने अफसरों के लिए कुल 45 पद चिंहित हैं. इनमें से 21 पद पर ही अफसर तैनात हैं अन्य 24 पद  पर अफसर नहीं हो पाने की वजह से खाली हैं. अगर राज्य पुलिस सेवा के अफसर को नियमानुसार प्रोन्नति मिलती है तो राज्य को एक साथ 24 आईपीएस अफसर मिल सकते हैं. इससे कहीं न कहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें - राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-sent-report-to-home-ministry-law-and-order-may-be-affected-by-incidents-like-language-dispute-mob-lynching-in-jharkhand/">राज्यपाल

ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, झारखंड में भाषा विवाद, मॉब लिंचिग जैसी घटनाओं से कानून व्यवस्था हो सकती है प्रभावित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp