Search

पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह

गिरिडीह : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने 20 नवंबर को पुराना पुलिस लाइन में जिला के पदाधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की. बैठक में जवानों की समस्याओं पर चर्चा हुई. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय वरीय अधिकारियों पर जम कर बरसे और अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा. उन्होंने कहा कि वह गिरिडीह जिला के जवानों की समस्या को जानने के लिए रांची से आए हैं. बातचीत में जवानों की कई समस्याएं उभर कर सामने आई. जिले के वरीय पदाधिकारी और सार्जेंट मेजर जवानों की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं. यह ठीक नहीं है, इसके खिलाफ पुलिस मेंस एसोसिएशन कड़ा एक्शन लेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी प्रवर राकेश रंजन जवानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिसे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगा. पुलिस कर्मियों का सम्मान सर्वोपरि है. पुलिस मैनुअल हमें सिखाता है कि किसी भी पुलिस कर्मी के सम्मान का आप हनन नहीं कर सकते हैं. पुलिस कर्मी कोई गलत कार्य या अनुशासन हीनता का कार्य करते हैं तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर दंडित करें. पुलिस कर्मियों के साथ राजेश रंजन द्वारा गली गलौज करना गलत है. वह अपनी इस आदत में बदलाव नहीं लाते हैं, तो पुलिस मेंस एसोसिएशन उन्हें बाहर करने का काम करेगा. बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक निर्भय राज, क्षेत्रीय मंत्री राहुल पाठक, प्रांतीय मंत्री संतोष सिंह, गिरिडीह शाखा के सभापति कुंवर लाल पाहन, उपसभापति संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, श्याम बिहारी पांडेय समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बीएड">https://lagatar.in/bed-students-protest-in-front-of-bbmku/">बीएड

छात्रों ने बीबीएमकेयू के समक्ष दिया धरना [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp