राज्य सेवा की अधिकारी निशा तिर्की पर गिरी गाज, एक वेतन वृद्धि पर लगी रोक

Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा तिर्की पर एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का फैसला लिया है. उन पर अवैध जमाबंदी का आरोप है. निशा तिर्की पर आरोप है कि उन्होंने कर्रा प्रखंड के गुस्साटोली मौजा में जिला बोर्ड की भूमि के एक प्लॉट के लिए दाखिल खारिज के आवेदन पर बिना जांच और मूल खतियान का अवलोकन किये नामांतरण कर दिया था. इसके बाद मूल पंजी से रकबा भी घटा दिया था. जांच में यह बात सामने आयी कि उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों पर भरोसा करते हुए यह कार्रवाई की थी. जिसकी वजह से निशा तिर्की की एक वेतन वृद्धि को असंचयात्मक प्रभाव से रोक दिया गया है. हालांकि, खूंटी के उपायुक्त ने निशा तिर्की के दो वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा की थी, लेकिन सरकार ने एक वेतन वृद्धि रोकने का ही फैसला लिया है.
Leave a Comment