Search

राज्य सेवा के एक अफसर को निंदन की सजा, दूसरा आरोपमुक्त

Ranchi: राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों में एक को निंदन की सजा दी है. दूसरे अफसर को आरोप मुक्त कर दिया है. खलारी के पूर्व सीओ रवि किशोर राम को निंदन की सजा दी गई है. उन पर आरोप था कि उन्होंने बुकबुका ग्राम में 1.59 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से बलदेव महतो के नाम रसीद काटने में मदद की थी. जांच में पाया गया कि यह जमीन बिहार सरकार के नाम दर्ज है और राम ने 1990 से 2020 तक का लगान रसीद काटने में मदद की थी. वहीं, ठेठईटांगर सिमडेगा के पूर्व बीडीओ शिवाजी भगत को दोष मुक्त करार दिया गया है. उन पर आरोप था कि उन्होंने बिना प्रभार सौंपे और बिना अनुमति के प्रखंड मुख्यालय से बाहर रहे और रोकड़ पंजी का अद्यतन संधारण नहीं किया. हालांकि, विभागीय कार्यवाही में उनके जवाबों से संतुष्ट होते हुए आरोप मुक्त करने की अनुशंसा की गई थी. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp