Ranchi: चतरा डीसी रमेश घोलप ने इटखोरी के तत्कालीन अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा पर आरोप पत्र गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. डीसी ने अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा के विरुद्ध आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण स्वीकार योग्य नही पाया. बताते चलें कि राम विनय शर्मा के खिलाफ गलत जमाबंदी व दाखिल खारिज के आरोप में थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज है. इसे भी पढ़ें - शुभेंदु">https://lagatar.in/shubhendu-adhikari-files-complaint-in-ac-regarding-mamatas-allegations-of-manipulation-in-voter-list-appointment-of-sec-gyanesh-kumar/">शुभेंदु
अधिकारी ने CEC ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति, मतदाता सूची में हेराफेरी के ममता के आरोपों को लेकर ECI में शिकायत दर्ज कराई
नप गए राज्य सेवा के अफसर राम विनय शर्मा, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

Leave a Comment