Ranchi: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सुरेश कुमार बैठा के द्वारा राज्य सेवा के सदस्यों के लिए अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष और महासचिव ने विधानसभा में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से मुलाकात कर इस मसले से अवगत कराया. साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए अग्रतर कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें –मैसेंजर्स रजिस्टर की जांच 30 करोड़ की निकासी में हुई जालसाजी का पर्दाफाश करने के लिए काफी
क्या है मामला
राज्य सेवा संघ के अफसरों का कहना है कि एक मार्च को विधायक सुरेश कुमार बैठा साथ बातचीत के दौरान पदाधिकारियों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. वीडियो क्लिप (संलग्न) में स्पष्ट दिख रहा है कि माननीय सदस्य द्वारा असंसदीय शब्द के साथ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी में लिए उठाकर पटक देने की बात कही गई है माननीय सदस्य द्वारां ऐसी भाषा का उपयोग किए जाने से झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के सभी सदस्य आहत हैं.
मनोबल तोड़ने का काम
संघ ने कहा कि कार्य के प्रति तन मन से समर्पण के गाँव, प्रखण्ड एवं अंचल स्तर पर विकास के सभी कार्य एवं सरकार के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बीडीओ और सीओ के द्वारा ही किया जाता है. पदाधिकारियों की तत्परता मईंय़ा सम्मान योजना के सफल क्रियान्वन से स्पष्ट परिलक्षित होती है.
स्पीकर से संज्ञान लेने की मांग
संघ ने स्पीकर से कहा है कि हमलोग यह आशा करते है कि इस मामले का संज्ञान लेने की कृपा करेंगे. सदस्यों को सम्मान देने पदाधिकारी में कोई कमी नहीं करते है. अत यह अपेक्षा करना गलत नहीं है कि माननीय सदस्य भी पदाधिकारियों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करें एवं उनकी मर्यादा को ख्याल अवश्य रखें.
इसे भी पढ़ें – जब भी संसद में वक्फ बिल आयेगा, कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी : जयराम रमेश