Search

रेजांगला के शहीदों को श्रद्धांजलि दे शौर्य दिवस मनाएगी प्रदेश यादव महासभा

Ranchi :  भारत चीन युद्ध (1962) के दौरान रेजांगला पोस्ट पर शहीद हुए 114 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश यादव महासभा शौर्य दिवस मनाएगी. इसकी जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान महासभा के प्रदेश महासचिव रामशीष यादव ने दी. इससे पहले महासभा ने जयपाल सिंह स्टेडियम से शहीद चौक तक पद यात्रा निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. रामशीष यादव ने कहा कि वैसे तो दुनिया का सैन्य इतिहास वीरता की कहानियों से भरा पड़ा है. लेकिन रेजांगला की गौरवगाथा हर लिहाज से शहादत की अनूठी दास्तां है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-will-buy-weapons-9mm-pistol-will-be-purchased-the-most/">झारखंड

पुलिस खरीदेगी हथियार, सबसे अधिक खरीदी जायेगी 9 एमएम पिस्टल
बता दें कि 18 नवंबर, 1962 को भारत और चीन के मध्य युद्ध रेजांगला के एक दर्रे पर हुआ, जहां से चुशूल की घाटी में प्रवेश मिलता है. इस युद्ध में भारतीय सैनिकों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन जिस हौसले और जांबाजी का परिचय भारत के वीरों ने दिया, उसे देख चीनी सेना के होश उड़ गए. रेजांगला पोस्ट पर हुए युद्ध में 114 जवान शहीद हो गये थे. इसे भी पढ़ें-रोजगार">https://lagatar.in/special-campaign-started-for-the-economic-progress-of-the-handicapped-with-employment-and-self-employment/">रोजगार

व स्वरोजगार के साथ दिव्यांगों की आर्थिक उन्नति के लिए विशेष अभियान की शुरुआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp