Search

राज्यव्यापी पेट्रोल पंप हड़ताल का पलामू में दिखा व्यापक असर

Medininagar (Palamu) : राज्यव्यापी पेट्रोल पंप हड़ताल का पलामू व आसपास के क्षेत्रों  में व्यापक असर देखा गया. इक्के-दुक्के पेट्रोल पंपों को छोड़ कर बाकी सारे पेट्रोल पंप बंद रहे. इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गयी. पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण जिले से बाहर जाने वाली बसें तो चली लेकिन शहर में चलने वाले टेंपो काफी कम संख्या में देखे गयी. डीजल नहीं मिलने के कारण  कम संख्या में टेंपो चलने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सारा दिन पेट्रोल पंप पर  वाहनों की आवाजाही तो दिखी लेकिन उन्हें पेट्रोल नहीं मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसे भी पढ़ें-10">https://lagatar.in/complete-the-target-of-administering-the-first-dose-of-kovid-19-to-100-people-by-january-10-dc/">10

जनवरी तक शत-प्रतिशत लोगों को कोविड 19 का पहला डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करें  : डीसी

टैक्स कम कर 17 प्रतिशत करना होगा

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने लगातार डॉट इन को बताया कि हमें जो 22 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है उसे सरकार को हर हालत में कम कर 17 प्रतिशत करना होगा. तभी पेट्रोल पंप के मालिकों और लोगों को इसका फायदा मिलेगा. कहा गया कि पलामू की सीमा बिहार और यूपी से जुड़ती है. इन जगहों पर यदि यहां की तुलना करें तो पेट्रोल डीजल के दामों में 4 से 5 रूपए का फर्क प्रति लीटर दिखता है.यहां से आने –जाने वाले लोग ज्यादातर इन्हीं स्टेट में तेल भराना उचित समझते हैं. इससे झारखंड सरकार के राजस्व की तो हानि हो ही रही है,व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है. दुखद पहलू यह है कि सरकार अब तक पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के लिए तैयार नहीं है. जिसका खमियाजा पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ-साथ आम जनता भी भुगत रही है. [wpse_comments_template]            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp