24 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव किया जाएगा
इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने सभी जन संगठनों के साथ 24 मार्च 2025 को झारखंड विधानसभा घेराव करेगी. जिसमें विस्थापन आयोग के गठन करने, विस्थापन नीति और स्थानीय नीति बनाने झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान राशि देने 60 वर्ष उम्र के किसानों के दस हजार मासिक पेंशन देने असंगठित मजदूरों को 26 हजार रुपए न्यूनतम मजदूर निर्धारित करने अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन करने आदि मांगों के समर्थन में झारखंड विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है. राज्य से सभी जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग्य लेंगे. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
Leave a Comment