Search

झारखंड विस में बाबा भीमराव अंबेडकर व जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित होः CPI

Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जैनेंद्र कुमार भंते, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक उपस्थित थे. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की पूर्व की रघुवर सरकार की एक साजिश के तहत झारखंड विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा नहीं लगायी गयी. कहा कि वहीं वर्तमान सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल पूर्व अपने चुनावी वादे में कहा था हमारी सरकार बनेगी तो भूमि बैंक को रद्द करेंगे. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, विस्थापन आयोग का गठन करेंगे, स्थानीय नीती नियोजन नीति बनाएंगे, लेकिन 5 साल सरकार चलाने के बाद भी जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं किया.

24 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव किया जाएगा

इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने सभी जन संगठनों के साथ 24 मार्च 2025 को झारखंड विधानसभा घेराव करेगी. जिसमें विस्थापन आयोग के गठन करने, विस्थापन नीति और स्थानीय नीति बनाने झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान राशि देने 60 वर्ष उम्र के किसानों के दस हजार मासिक पेंशन देने असंगठित मजदूरों को 26 हजार रुपए न्यूनतम मजदूर निर्धारित करने अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन करने आदि मांगों के समर्थन में झारखंड विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है. राज्य से सभी जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग्य लेंगे. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा

: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp