Ranchi: झारखंड में स्किल डेवलपमेंट मिशन के विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 8 लाख 06 हजार 255 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें पांच लाख 93 हजार 577 लोग इंरोल्ड हुए. जिसमें पांच लाख पांच हजार 550 लोगों को ट्रेंड किया गया. इसमें तीन लाख 55 हजार 938 लोगों को सर्टिफाइड किया गया. जिसमें दो लाख 19 हजार 434 लोगों को ही जॉब ऑफर किया गया.
इसे भी पढ़ें –वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण,LCD, LED टीवी सस्ते…
एससी कटेगरी में 11.1 फीसदी को ही जॉब ऑफर
एससी कटेगरी में सिर्फ 11.1 फीसदी को ही जॉब ऑफर हुआ. ओबीसी में 27, एसटी में 26.5, जेनरल में 27.5 फीसदी को ही जॉब ऑफर हुआ. वहीं एसटी में 24.2 फीसदी को ट्रेंड किया गया. ओबीसी में 27.6 फीसदी, एससी में 11.1 फीसदी और जेनरल में 28 फीसदी को ट्रेंड किया गया.
एक्सल योजना में सिर्फ 2379 को ही जॉब ऑफर
इंप्लोयबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन लर्निंग(एक्सल) योजना के तहत 9,274 लोगों की काउंसिलिंग की गई है. इसमें 8941 इंरोल्ड हुए. जिसमें 4347 लोगों को ट्रेंड किया गया. 2379 लोगों को ही जॉब ऑफर हो पाया.
डीडीयूकेके योजना में 1,28,405 को ही जॉब ऑफर
दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (डीडीयूकेके) योजना के तहत 3,57,121 लोगों की काउंसिलिंग की गई है. इसमें 3,19,212 इंरोल्ड हुए. जिसमें 2,78,119 लोगों को ट्रेंड किया गया. 1,28,405 लोगों को ही जॉब ऑफर हो पाया.
एसजेकेवीवाई में 1,88,943 हुए ट्रेंड, 8,0941 को ही जॉब ऑफर
सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना(एसजेकेवीवाई) के तहत 2,36,578 लोगों की काउंसिलिंग की गई है. इसमें 2,11,254 इंरोल्ड हुए. जिसमें 1,88,943 लोगों को ट्रेंड किया गया. 80,941 लोगों को ही जॉब ऑफर हो पाया.
बिरसा योजना में 62,258 लोगों की हुई काउंसलिंग
ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्कील एक्वीजिशन (बिरसा) योजना के तहत 62,258 लोगों की काउंसिलिंग की गई है. इसमें 49,342 इंरोल्ड हुए. जिसमें 27,103 लोगों को ट्रेंड किया गया. 7,709 लोगों को ही जॉब ऑफर हो पाया.
इसे भी पढ़ें –IG के निर्देश के बाद नक्सली कमांडर नितेश यादव के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू, IED व हथियार बरामद
[wpse_comments_template]